कानपुरः माता-पिता ने धर्म बदला तो बेटे ने घर ही छोड़ दिया। बेटे ने लिखा कि ‘मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। मैं इस धर्म में नहीं रह सकता। मुझे ये धर्म बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। आप लोग मुझे जबरन चर्च में प्रेयर करने के लिए भेजते हैं। आप लाेग ये सब क्यों कर रहे हैं। इसलिए मैं घर छोड़कर जा रहा हूं। जांच के दौरान पुलिस को यह पत्र मिला। पता चला कि किशोर अपने माता-पिता के धर्म परिवर्तन से बेहद परेशान था।
14 दिसंबर की सुबह 4 बजे किशोर घर से स्कूल का खाली बैग और जैकेट लेकर चला गया। घर छोड़ने से पहले वह घर में एक लेटर रख गया था। परिवार ने 16 दिसंबर को सचेंडी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घर में उसके पिता-मां और एक 13 साल का छोटा भाई भी है। परिवार मूल रूप से जौनपुर के मड़ियावा क्षेत्र का रहने वाला है और भौंती कस्बे में किराए के मकान में रहता है। जानकारी अनुसार सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती में रहने वाला शिवपूजन प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर में पत्नी संगीता और दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा 17 साल और छोटा 13 साल का है। एसीपी पनकी शिखर ने बताया कि किशोर के घर से पत्र मिला है। बताया कि पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन परिवर की ओर से कोई मदद नहीं मिली।