![Innocent Heart School](https://i0.wp.com/encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg?w=696&ssl=1)
मुजफ्फरपुरः हमेशा देखा जाता है कि लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस शरारती अनसरों पर केस दर्ज कर कार्रवाई करती रहती है, लेकिन जब पुलिस कुछ गलत करती है तो बड़े अधिकारियों द्वारा उनको भी नहीं बख्शा जाता और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन पर भी कार्रवाई की जाती है। ऐसा ही मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है जहां, 134 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी मुताबिक, मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर जिले के आठ थानों में ऐसे 134 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला पुलिस के सूत्रों ने बताया कि कुल 943 मामलों में जांच अधर में लटकी हुई है, क्योंकि तत्कालीन जांच अधिकारियों का तबादला हो गया और उन्होंने फाइल जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मियों को नहीं सौंपी। इन पुलिसकर्मियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(5) (लोक सेवकों द्वारा आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जिला पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ऐसे पुलिसकर्मियों की सबसे अधिक संख्या नगर थाना (54) में थी, उसके बाद ब्रह्मपुरा (27), सदर (21), काजी मोहम्मदपुर (11) और अहियापुर (छह) का स्थान है। सूत्रों ने दावा किया कि ये पुलिसकर्मी, जिनमें से कई अब दूसरे जिलों में तैनात हैं, मुजफ्फरपुर पुलिस के बार-बार लिखित अनुरोध के बावजूद फाइल वापस करने में विफल रहे जिसपर उन पुलिस कर्मियों पर एसएसपी द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई है।