प्राइवेट हॉस्पिटल की गाईनी सर्विस को किया बंद
ऊना/ सुशील पंडित: ऊना जिला मुख्यालय के नजदीकी रक्कड़ कालोनी में स्थित ग्रेस अस्पताल में मंगलवार देर रात पंजाब की रहने वाली महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी । इस मामले को लेकर परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं। आज परिजनों ने पुलिस स्टेशन ऊना पहुंचकर इस मामले में अपने बयान दर्ज करवाए।
मृतक महिला जसविंद्र कौर के परिजनों का आरोप है हम सरकारी अस्पताल में चेकअप करवाने के लिए आए थे लेकिन वहां पर तैनात सरकारी डॉक्टर सविंकी जैन ने उनका ग्रेस अस्पताल में बेहतर इलाज होने की बात कहकर उन्हें ग्रेस अस्पताल में भेजा और उसी अस्पताल में वह सरकारी अस्पताल में तैनात डाक्टर सविंकी जैन पहुंची, यहां ऑपरेशन के दौरान उनके पेशेंट की मौत हो गई ,लेकिन उन्हें इसकी सूचना तक नहीं दी गई। परिजनों द्वारा जब अस्पताल के कमरे में जबरदस्ती जाकर पेशेंट को देखा गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक महिला के परिजनों द्वारा ग्रेस अस्पताल और डॉक्टर सविंकी जैन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया था लेकिन अभी तक सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर को गिरफ्तार न किए जाने को लेकर परिजन नाराज हैं ,उन्होंने प्रशासन को कुछ दिन का समय दिया है कि अगर जल्द ही सरकारी डॉक्टर को अरेस्ट नहीं किया जाता है तो उसके बाद में ठोस कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
परिजनों व सरपंच का कहना है कि इस डॉक्टर के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिलने की उन्हें जानकारियां मिली है बह चाहते हैं कि ऐसा हादसा फिर किसी के साथ न हो इसलिए उस डॉक्टर को अरेस्ट कर उसके खिलाफ से कड़ी कार्रवाई की जाए ।
ज्ञात हो कि दो दिन पहले ग्रेस अस्पताल में एक महिला की मौत हो जाने के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच आरंभ कर दी है। सीएमओ डॉ संजीव कुमार वर्मा के अनुसार ग्रेस अस्पताल में महिला की मौत हो जाने के मामले में सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर सविंकी जैन का नाम इसमें पाया गया है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राइमरी इंक्वारी किए जाने के बाद महिला चिकित्सक को सस्पेंड कर दिया गया है, और उन्हें तुरंत डायरेक्टरेट हैडक्वाटर शिफ्ट कर दिया है। सीएमओ संजीव कुमार वर्मा ने इस मामले की अब तह तक जांच किए जाने की बात कही है। बहीं उन्होंने ग्रेस अस्पताल की गायनी सर्विस को बंद किए जाने की जानकारी दी है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच को लेकर अस्पताल के अधिकारियों से भी जांच पड़ताल कर रही है
Like this:
Like Loading...
Related
अगर आप हमारे साथ कोई खबर साँझा करना चाहते हैं तो इस +91-95011-99782 नंबर पर संपर्क करें और हमारे सोशल मीडिया Encounter Newspaper को फॉलो करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें,