कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी, दलितों के उत्थान के लिए नहीं उठाया कोई भी कदम: वीरेंद्र कंवर
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल के ऊना जिला में भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, राजेश ठाकुर, बलवीर चौधरी की अगुवाई में बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया। जिसमें बीजेपी से जुड़े हुए लोगों ने भाग लिया। प्रैस से बातचीत करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि आज का यह प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी के खिलाफ़ किया गया है।
कांग्रेस पार्टी द्वारा दो दिन पहले माननीय केंद्रीय गृह मंत्री के बयान को तोड़ मरोड़कर करके कांग्रेस के लोग देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक इस देश में सत्ता में रही है, लेकिन इस देश के संविधान निर्माता का अपमान इस कांग्रेस पार्टी ने किया है। इस देश में आपात स्थिति लगाकर विपक्ष की आवाज को कुचला गया। विपक्ष के नेताओं को जेलों में डाला गया। इसी तरह से बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान भी कांग्रेस पार्टी ने किया है ।
देश के पहले चुनाव में भीमराव अंबेडकर को जिस प्रकार से इन्होंने हराकर उनका अपमान किया है उन्हें भारत रत्न तक नहीं दिया। 1990 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो उस समय संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न दिया गया। उनके प्रयासों से देश आगे बढ़ा उनकी प्रतिमा को देश के संसद के अंदर तक कांग्रेस नहीं लगा पाई। बीजेपी की सरकार बनने के बाद उनकी प्रतिमा भी संसद के अंदर लगाई गई।
पंचतीर्थ के नाम से उनके जुड़े स्थानों का नाम रखा गया और बाबा भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया गया। संविधान के ऊपर रखी गई चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया है कि किस प्रकार कांग्रेस दलित शोषित समाज को कांग्रेस ने कुचला है किस तरह से संविधान को खत्म करने का प्रयास कांग्रेस ने किया है। इसको लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं और आज के इस प्रदर्शन के माध्यम से हम कांग्रेस का चेहरा बेनकाब कर रहे । इस मौके पर भाजपा के सभी मंडलों के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।