सफाई का काम करने वाला व्यक्ति ही निकला चोर
अमृतसर। पुलिस टीम ने पिंगलवाड़ा में हुई चोरी मामले कार्रवाई करते हुए कुछ ही दिनों के अंदर मामले का पर्दाफाश किया है। मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बताया कि पिंगलवाड़ा में सफाई का काम करने वाला व्यक्ति ही चोर निकला है। मामले संबंधी एसीपी ईस्ट अमृतसर विनीत अहलावत ने बताया कि सेवा के महान भक्त पूरण सिंह जी के नाम पर बनी पिंगलवाड़ा संस्था में सफाई कर्मचारी से 7 लाख रुपए की नकदी लूटने का मामला सामने आया था।
हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहले उन्हें करीब 9 लाख की चोरी की बात पता चली थी, लेकिन जब आरोपी को गिरफ्तार कर अकाउंटेंट से गहनता से जांच की गई तो चोरी करीब 7 लाख की बताई गई, जबकि पुलिस का कहना है कि वह यहां का रहने वाले बरेली के हैं और भगत पूरन सिंह चैरिटेबल ऑर्गनाइजेशन में लंबे समय से काम कर रहे हैं। इसके बाद भगत पूरन सिंह वड को बुलाया ताकि वहां काम करने वाले कर्मचारियों पर नजर रखी जा सके। शशि नामक व्यक्ति अपने कर्मचारी के नाम से जाना वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।