मोगा। एसएसपी के दिशा निर्देशों में चलाये गये अभियान के तहत पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी से 2 किलो 520 ग्राम अफीम बरामद किया है। जिसकी पहचान हरपाल सिंह बठिंडा के रूप में की गई है।
मामले संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी डी लवप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मोगा जिले को नशा मुक्त करने के लिए हर तरह से उपाय किए जा रहे है। नशा तस्करों की धर पकड़ जारी लगातार जारी है। वहीं, पुलिस टीम को सूचना मिली की हरपाल सिंह अपनी स्विफ्ट कार से अफीम बेचने के लिए आया है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ मामला नंबर 4 धारा 18.61.85 के तहत मामला दर्ज कर। 2 किलो 520 ग्राम अफीम सहित सफेद रंग की स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार कर लिया। जिसे अदालत में पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।