पटियाला: पंजाब में 21 दिसंबर को 5 नगर निगम चुनावों के नतीजे जारी होने के बाद से मेयर पद को लेकर सियासी पार्टियों में राजनीति चल रही थी। वहीं आज आप पार्टी ने पटियाला में मेयर पद के नाम का ऐलान करके विराम लगा दिया है। पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा की अगुवाई में आज लिफाफे में से नए मेयर का ऐलान किया गया। जहां नए मेयर का ताज कुंदन गोगिया के सिर सजाया है। इस मौके AAP के स्टेट प्रधान अमन अरोड़ा व सेहतमंत्री बलबीर सिंह भी मौजूद रहे।
इसी के साथ डिप्टी मेयर और उप डिप्टी मेयर का भी ऐलान किया गया। आप पार्टी ने डिप्टी मेयर की कमान हरिंदर कोली और उप डिप्टी मेयर की कमान जगदीप सिंह जग्गा को दी है। वहीं जालंधर में कल मेयर पद का ऐलान किया जाएगा। इसी के साथ लुधियाना में आप पार्टी ने बहुमत का आकंड़ा पार कर लिया है। कहा जा रहा है कि जल्द महिला को मेयर पद की कमान सौंपी जाएंगी।