अमृतसर : पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं, ताजा मामला टाहली वाले चौक के पास गोलियां चलने का सामने आया है। इस घटना में गोली लगने से नौजवान घायल हो गया था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज दौरान उसकी मौत हो गई थी। जिसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें देखा जा रहा है कि Jewellery Shop के अदंर से आसप में लड़ते झगड़ते लोग बाहर निकलते और इसके बाद आरोपी बंदूक निकाल सीधे नौजवान के उपर फायर कर देता है। जिससे नौजवान गोली लगने के बाद मौके पर गिर जाता है।
गौरतलब है कि, हादसे में घायल युवक को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान सिमरपाल सिंह निवासी हुसैनपुरा चौक के रूप में हुई है। इस मामले में दुकानदारों का कहना है कि बाजार में कई दुकानदार सोने के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दी गई। घटना में नौजवान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।
Amritsar Jaipal Jewellery Shop में गोली चलने की CCTV आई सामने#War2 #RAshwin #gstr1 #BlockbusterGameChanger pic.twitter.com/8kjXWHdkWc
— Encounter India (@Encounter_India) January 10, 22025
पुलिस की मानें तो टालीवाले बाजार में जयपाल ज्वैलन की दुकान के मालिक सिमरन पाल सिंह आज अपनी दुकान पर बैठे हुए थे और वहां जसदीप सिंह चन्न और उनके परिवार के सदस्यों ने पहुंचकर सोने की चैन को लेकर बहसबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद चन्न परिवारिक सदस्यों को घर छोड़ने के बाद दोबारा ज्वैलर की दुकान पर आ गया और उसने ज्वैलर मालिक पर गोलियां चला दी।
SP हरपाल का कहना है कि घटना को लेकर जयदीप के परिजनों का बयान लेकर मामला दर्ज कर किया जा रहा है। और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि हमलावार बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर निकाय चुनावों में वार्ड नंबर 42 से उम्मीदवार था।