अमृतसर : पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला टाहली वाले चौक के पास गोलियां चलने का सामने आया है। जहां गोली लगने से नौजवान घायल हो गया। हादसे में घायल युवक को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान सिमरपाल सिंह निवासी हुसैनपुरा चौक के रूप में हुई है। इस मामले में दुकानदारों का कहना है कि बाजार में कई दुकानदार सोने के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दी गई। घटना में नौजवान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस की मानें तो टालीवाले बाजार में जयपाल ज्वैलन की दुकान के मालिक सिमरन पाल सिंह आज अपनी दुकान पर बैठे हुए थे और वहां जसदीप सिंह चन्न और उनके परिवार के सदस्यों ने पहुंचकर सोने की चैन को लेकर बहसबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद चन्न परिवारिक सदस्यों को घर छोड़ने के बाद दोबारा ज्वैलर की दुकान पर आ गया और उसने ज्वैलर मालिक पर गोलियां चला दी। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
SP हरपाल का कहना है कि घटना को लेकर जयदीप के परिजनों का बयान लेकर मामला दर्ज कर किया जा रहा है। और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि हमलावार बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर निकाय चुनावों में वार्ड नंबर 42 से उम्मीदवार था।