गुरदासपुरः सरकार लोगों को न्याय दिलवाने के लिए विभन्न स्कीमें लाती ही रहती है, लेकिन कई बार लोगों तक सरकार की ये योजनाएं पहुंच नहीं पाती हैं। इसी कारण से कई बार पीड़ित लोग न्याय पाने के लिए अलग तरीके अपनाते हैं और कई बार तो लोग न्याय पाने के लिए अपनी जान तक दे देते हैं। ऐसा ही मामला गुरदासपुर के धारीवाल से सामना आया है जहां, अश्वनी कुमार नाम का शख्स न्याय पाने के लिए टावर पर चढ़ गया।
जानकारी मुताबिक, रेलवे स्टेशन धारीवाल पर उस समय हड़कंप मच गया जब स्टेशन के करीब 50 फीट ऊंचे टावर पर कृष्णा गली का रहने वाला अश्वनी कुमार चढ़ गया। बताया जा रहा है कि अश्वनी कुमार की फोटोग्राफी की दुकान है। लोगों ने उन्हें टावर से नीचे उतारने की काफी कोशिश की लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हैं। बाद में लोगों ने घटना की जानकारी धारीवाल पुलिस टीम को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि धारीवाल के रेलवे स्टेशन के टावर पर व्यक्ति के चढ़ने की खबर मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंचकर व्यक्ति से संपर्क बनाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की जमीन पर किसी ने कब्जा कर लिया है जिससे तंग आकर वह टावर पर चढ़ गया है। पुलिस व्यक्ति को नीचे उतारने की पूरी कोशिश कर रही है तथा कह रही है कि उनको न्याय दिलवाया जाएगा।