पठानकोटः जिले के स्थानीय प्रशासन द्वारा आए दिन लोगों की समस्याओं का हल करने का दावा किया जाता है, लेकिन उसके बावजूद पठानकोट शहर के लोग परेशान नजर आए रहे हैं, जिसकी वजह है पठानकोट में सफाई व्यवस्था सही न होना, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है और ऐसा ही एक मामला पठानकोट की इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट कॉलोनी में देखने को मिला है। इसी को लेकर पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट पठानकोट द्वारा बनवाए गए एमआईजी फ्लैट्स की खस्ता हालत को लेकर शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के सदस्यों ने प्रधान योगराज शर्मा के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया है।
बार-बार प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद मांगें ना माने जाने के रोष स्वरूप गुस्साए प्रधान योगराज शर्मा फ्लैट्स के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं। शिवसेना सदस्यों का आरोप है कि इन फ्लैट्स के निर्माण के समय घटिया मैटीरियल इस्तेमाल किया गया है। जबकि फ्लैट्स की लिफ्ट भी खराब है और सीवरेज समेत अन्य समस्याएं भी बनी हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी इन फ्लैट्स के निर्माण में हुई हेराफेरी की जांच करने के लिए टीम आती है तो टीम को ट्रस्ट अधिकारी जांच करने नहीं देते है।
हालांकि इस पूरे वाकये से पठानकोट डीसी भी अवगत है लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा लोगों की समस्या तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। अगर समय रहते खोखली हो चुके फ्लैट्स और अन्य समस्या तरफ ध्यान ना दिया गया तो भविष्य में किसी भी समय जानी -माली नुकसान हो सकता है। शिवसेना के सदस्यों द्वारा दिए गए धरने की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारी भी मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे हैं।