
2 महीने पहले हुई थी महिला का शादी
पठानकोटः दहेज के लालच में अक्सर ही दपंति में झगड़ा देखने को मिलता है। कई बार दपंति में विवाद इतना बढ़ जाता है कि महिलाए फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेती हैं। ऐसा ही एक मामला गांव नाजोवाल में देखने को मिला है, जहां आरोप लगे है कि सुसराल परिवार से तंग आकर एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसका लगभग दो महीने पहले विवाह हुआ था।
आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर उसके शव को परिवार के हवाले कर दिया गया। मृतका के भाई गुलशन ने बताया कि उन्हें फोन आया था कि उनकी बेटी ने दरवाजा बंद कर लिया और वह दरवाजा नहीं खोल रही हैं। हमने जब लड़की के सुसराल परिवार जाकर देखा, तो उसकी लाश कमरे में लटकी हुई थी, जिसे देखकर लगता था कि उसे मारकर लटकाया गया है।
उन्होंने आरोप लगाए है कि अक्सर लड़की का सुसराल दहेज की मांग करता था और लड़की के साथ मारपीट भी की जाती थी। इस मौके पर उन्होंने पुलिस से अपील की कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। दूसरी ओर, पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि कल एक लड़की की मौत की शिकायत मिली थी। जिसके चलते मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।