जालंधर, ENS: बस स्टैंड के पास संगम होटल में आग लगने का मामला सामने आया है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह होटल शशी शर्मा का है। सूचना मिली है कि एसी फटने के कारण हादसा हुआ है। इस घटना में आग पहले नीचे दफ्तर में लगी, जिसके बाद आग बढ़नी शुरू हो गई।
मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें संगम होटल में आग लगने की सूचना मिली थी। आग भीषण होने के कारण मौके पर 2 गाड़ियां बुलाई गई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो एसी को आग लगी हुई थी। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।