
जयपुरः क्रिकेट खेल रहे लोगों पर थार सवार युवकों की ओर से गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की पीसीआर देख युवक थार को रिवर्स भगाने लगे। जो दीवार के पास जाकर रुक गई। पुलिस ने थार सवार 8 युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला शिप्रा पथ थाना इलाके का है।
मौके पर मौजूद दीपक सैनी ने बताया कि घटना रविवार दोपहर 2 बजे की है। 100 से अधिक लड़के खाली जमीन पर क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान काले रंग की दो थार गाड़ी आईं। इनमें सवार 8 युवक क्रिकेट खेल रहे लड़कों को परेशान करने लगे। इसके बाद अन्य गाड़ियों में युवक आने लगे। क्रिकेट खेलने से मना करने पर थार सवार युवकों ने ग्राउंड में रैश ड्राइविंग करना शुरू किया। लोगों ने पुलिस को करीब 2:30 बजे जानकारी दी। दोपहर 2:40 बजे पुलिस मौके पर पहुंची।
सीआई शिप्रा पथ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से जानकारी मिली कि सीके बिरला हॉस्पिटल के पीछे खाली जमीन पर दो थार में सवार कुछ युवक उपद्रव कर रहे हैं। इस पर 112 को मौके पर भेजा गया। आरोपियों ने कार दौड़ाना शुरू कर दिया। पीसीआर को मौके पर भेजकर बड़ी मुश्किल से युवकों को कंट्रोल किया। इन युवकों के पास से काले रंग की दो थार बरामद की गई है, जिन्हें सीज किया गया है।