
राजस्थानः रोडवेज बस और बोलेरो जीप की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर के सीसी हेड के पास हुआ। हादसे में जीप सवार पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौके हो गई। 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई है। हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सड़क किनारे करवाया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Roadways Bus और Bolero Jeep की टक्कर, 3 लोगों की मौत, देखें वीडियो#stockmarketscrash #Jailer2 #FlipkartMonumentalSale #JacquelineFernandez pic.twitter.com/E7csgYTDar
— Encounter India (@Encounter_India) January 13, 2025
वहीं मृतकों के शव सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए। श्रीगंगानगर से रोडवेज की बस सुबह 7 बजे बीकानेर के लिए रवाना हुई। यह सुबह करीब 8 बजे पदमपुर के पास पहुंची। इसी दाैरान सामने से आ रही जीप से इसकी टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर से जोरदार धमाका हुआ और जीप का आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया।
हादसे में जीप सवार 33 एमएल निवासी बादल सिंह (45), उनकी पत्नी स्वर्णजीत कौर (44) और बादल सिंह के भाई गुरचरण सिंह (50) की मौत हो गई। हादसे में महिला परमजीत कौर और करमजीत कौर गंभीर घायल हो गई। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।