
नई दिल्लीः भारत में एचएमपीवी वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 17 मामले हो गए हैं। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस का एक और केस सामने आया है। अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित मिली है। बताया जा रहा है कि पुडुचेरी के जेआईपीएमईआर में 5 साल की एक बच्ची में बुखार, खांसी और नाक बहने के लक्षणों के बाद उसकी जांच की गई।
जांच में बच्ची ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमित पाई गई। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची ठीक हो रही है और अस्पताल में उसकी बारीकी से निगरानी की जा रही है। अस्पताल ने पुष्टि की है कि बच्ची और उसके आसपास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी एहतियाती बरते जा रहे हैं। देश में HMPV के सबसे ज्यादा 4 मामले गुजरात में हैं। महाराष्ट्र में 3, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, यूपी, राजस्थान, असम में 2 और बंगाल में एक केस सामने आया है।