
लुधियाना : जिले में एक दिन में दूसरी बार गोली चलने की घटना सामने आई है। बच्ची के सिर में गोली लगने के बाद अब एक पार्षद के घर के बाहर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी अनुसार किदवई नगर स्थित पार्षद के घर के बाहर फायरिंग की गई है, जिस दौरान गाड़ी के शीशे पर गोली लगने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। गोलियां किन लोगों ने चलाई है, इस बारे अभी तक सूचना नहीं मिली है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना नं. 2 की पुलिस मौके पर पहुंची है तथा घटना को लेकर छानबीन जारी है। बता दें कि इससे पहले शहर के न्यू माधोपुरी इलाके में आज दोपहर छत पर खेल रही एक बच्ची के गोली लगने की घटना सामने आई थी, जिसमें बच्ची के सिर में गोली लगी थी। वहीं अब एक पार्षद के घर के बाहर फायरिंग होने की सूचना है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।