
जालंधर, ENS: पंजाब के जालंधर में लोहड़ी के पर्व पर जहां लोग त्योहार की खुशियां मना रहे हैं, वहीं आदमपुर में पधियाना गांव के लोगों में उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरफोर्स के पास स्थित स्कूल की ग्राउंड में से ग्रेनेड नुमा चीज बरामद हुई। इस दौरान गांव वासियों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस द्वारा बम स्क्वायड टीम को सूचना दी गई। पुलिस ने इलाके को सील कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
जालंधर के एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि आदमपुर एयरबस से कुछ ही दूरी पर गांव पधियाना में ग्रेनेड मिला है। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड मिलने को लेकर इलाके में सर्च कर जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि बंब स्क्वाड टीम जालंधर के पीएपी कॉम्प्लेक्स जाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने ने कहा कि 1 से डेढ़ घंटा पहले पुलिस को ग्रेनेड मिलने की सूचना मिली थी और अब बंब स्क्वाड टीम कुछ ही देर में जाएगी। एसएसपी ने कहा कि बंब स्क्वायड टीम जाकर ग्रेनेड को डिफ्यूज करेगी।