
फिरोजपुर : ट्रैफिक पुलिस ने ड्यूटी के दौरान सड़क पर ही लोहड़ी का त्यौहार मनाया। इस दौरान पुलिस ने त्योहार मनाने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों को सम्मानित भी किया। पंजाब के जिला फिरोजपुर पंजाब पुलिस अक्सर अपने विभिन्न कारनामों के लिए जानी जाती है।
लेकिन इस बार पुलिस ने त्योहार के दौरान पूरी लगन से अपनी ड्यूटी निभाई और त्योहार का आनंद भी उठाया। पुलिस ने सड़क पर चल रहे राहगीरों ने इस खुशी को सांझा किया, साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया।
एसपी रणधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात नियमों का अच्छे से पालन करने वालों को सम्मानित भी किया गया। पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करने के लिए एक सेल्फी प्वाइंट भी मनाया गया, जहां अलाव जलाकर एक-दूसरे को लोहड़ी के त्योहार की बधाइयां दी।