AAP Party में शामिल हुई पार्षद
जालंधर, ENS: नगर निगम मेयर के ऐलान को लेकर राजनीति में लगातार हलचल जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने मेयर पद के लिए बहुमत हासिल कर लिया है, लेकिन गठबंधन और जोड़-तोड़ के कारण पार्टी को और भी पार्षदों को अपने साथ लाने की आवश्यकता महसूस हो रही है। इसी कड़ी में आज वार्ड नंबर 85 से भाजपा की पार्षद दविंदर पाल कौर ने आप पार्टी जॉइन की।
आप पार्टी के नेता काकू अहलूवालिया और राजविंदर कौर थियाड़ा ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। यह घटनाक्रम शपथ ग्रहण समारोह और मेयर चुनाव से एक दिन पहले हुआ है और इससे आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति और मजबूत हो सकती है।