जालंधरः यहां के करणजीत नगर में कार सवार युवकों द्वारा व्यक्ति को पीटने और बाद में उसके उपर कार चढ़ाने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग गए। सारी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। परिजनों ने थाना बारादरी की पुलिस को शिकायत दी गई है।
पीड़ित हरमिंदर सिंह की पत्नी उपिंदरजीत कौर ने बताया कि उसका पति फाइनैंसर है जिसके साथ संसारपुर का एक युवक रंजिश रखता है। उसने पहले भी हमला किया था, लेकिन तब थाने में माफी मांग कर राजीनामा कर लिया था। वह रंजिश में दोबारा हमला करने के लिए रेकी कर रह था। वीरवार शाम उसके पति कहीं जाने के लिए दफ्तर से बाहर निकल अपनी कार में बैठे तो आरोपी अपने साथी युवकों के साथ कार में आ गया।
उन्होंने आते ही उसने पति को कार से उतार कर मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के बाद नीचे गिरे उसके पति की टांगों के ऊपर अपनी स्विफ्ट कार चढ़ा दी। घटना के बाद आरोपी उसके पति को लहूलुहान करके मौके से फरार हो गए। सूचने के बाद उसने पति को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया और पुलिस को शिकायत दी। थाना नई बारादरी के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।