बठिंडाः सेंट्रल जेल आए दिन सुर्खियों में रहती है। वहीं आज जेल में तलाशी के दौरान पुलिस मुलाजिम से नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। दरअसल, पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) के एक सीनियर कांस्टेबल को नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा गया है। तलाशी के दौरान कांस्टेबल तस्वीर सिंह की पगड़ी से 15 ग्राम हेरोइन और 4 जर्द की पुड़ियां बरामद की गईं। जेल अधिकारियों को पहले से ही शक था कि कांस्टेबल तस्वीर सिंह जेल के अंदर कैदियों और हवालातियों को नशीले पदार्थ पहुंचा रहा था।
सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर कैंट थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कैंट थाना प्रमुख दलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी सीनियर कांस्टेबल सज्जाद सिंह, जो गांव वजीदपुर भोमा, जिला फाजिल्का का रहने वाला है, के खिलाफ धारा 105 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस आरोपी का डोप टेस्ट भी करवाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि वह कब से इस अवैध धंधे में शामिल था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। पूछताछ के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन में कौन-कौन शामिल है और जेल के अंदर इस नेटवर्क का कितना विस्तार है।