
पुलिस कर्मी सहित 3 गिरफ्तार
बठिंडाः क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मी से हुई लूट की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि इस घटना में एक आरोपी पुलिस कर्मी भी शामिल था। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि उनकी टीम ने बीते दिन कोर्ट समीर तलवंडी साबो रोड पर पेट्रोल पंप के कर्मी से लूट की गुत्थी को सीआईए स्टाफ की पुलिस और सदर पुलिस ने सुलझा लिया है और आरोपियों के कब्जे से 1.02 लाख रुपए बरामद किए है।
एसएसपी ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड गुरजीत सिंह है, जो पेट्रोल पंप पर काम करता था और पीड़ित कर्मचारी का दोस्त था। उसने अपने साथियों के साथ इस लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसएसपी ने कहा कि इस बारे में आरोपी पेट्रोल पंप कर्मी को जानकारी थी कि पीड़ित कब बैंक में पैसे जमा करवाने जाता है, जिसके बाद उसने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। एसएसपी ने कहा कि लूट की वारदात में पुलिस का एक सीनियर कांस्टेबल लवजीत सिंह भी शामिल है। जिस पर पहले भी मामले दर्ज है और उसे सस्पेंड कर दिया गया था।
उसके खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज हैं और उन्हें अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी का नाम 32 वर्षीय गुरजीत सिंह निवासी गनीसा बस्ती बठिंडा का रहने वाला है। वह एक दवाईयों की कंपनी में काम करता था। दूसरे आरोपी का नाम 35 वर्षीय लवजीत सिंह है, जो गांव पूली, नेशनल कॉलोनी, बठिंडा का रहने वाला है, जबकि तीसरे आरोपी का नाम 30 वर्षीय सुखचैन सिंह है जो कि गांव गिलपती में रहता है और डिलवरी का काम करता है।