ऊना/सुशील पंडित: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनवाईके ऊना के सौजन्य से आज हिमकैप्स लाॅ काॅलेज बढे़ड़ा में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला के सभी विकास खंडों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एनवाईके उपनिदेशक ऊना डाॅ लाल सिंह ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनुपमा, दूसरे पर निशा देवी व तीसरे स्थान पर आकांक्षा रही। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 5000 दूसरे स्थान पर 2000 व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 1000 रूपये की राशि से सम्मानित किया गया।
डाॅ लाल सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन खंड स्तर, जिला स्तर, प्रदेश स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है ताकि भारत का युवा वर्ग इन कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर सशक्त बने सके। क्योंकि सशक्त युवाओं के द्वारा ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हिम्केप्स लॉ कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवियों ने भाग लिया।
इस मौके पर एसडीएम हरोली विकास शर्मा, हिम्केप्स लॉ कॉलेज के अध्यक्ष डॉ देशराज राणा, चिंतपूर्णी विकास समिति के संयोजन अश्विनी कुमार, डाॅ संजीव डढवाल, डाॅ योगेश चंद्र, विजय भारद्वाज सहित राकेश कुमार उपस्थित रहे।