शिक्षा खेल व अन्य सामाजिक गतिविधियों में बेहतर कार्य करने वाले छात्रों व अध्यापकों को किया गया सम्मानित।।
नगर परिषद अध्यक्ष सुरजीत चौधरी ने बांटे ईनाम ।।
बद्दी\सचिन बैंसल: गाईड कॉन्वेंट स्कूल परिसर में अपना वार्षिक समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन सुरजीत ने शिरकत की। समारोह का शुभांरभ दीप प्रज्जवन और गणेश वन्दना से की गयी। अपने संबोधन में सुरजीत चौधरी ने कहा कि नशे से दूर रह कर समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने का आवाहन किया और कहा कि शिक्षा केवल एक डिग्री नहीं बल्कि शिक्षा हमें अच्छा व जिम्मेदार नागरिक बनाती है ।
उनका कहना था कि शिक्षा एक ऐसा धन है जिसका सभी क्षय नहीं होता । और एक संस्कारित एवं सभ्य नागरिक ही एक संस्कारित समाज की स्थापना में अपनी अहम भूमिका निभा है । सुरजीत चौधरी ने शिक्षा ,खेल व अन्य गतिविधियों मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाग सिंह, प्रधान रानी देवी श्यामलाल आदि शामिल थे।
इसमें विभिन्न स्कूलों के एम डी अनुराधा ‘आदर्श पब्लिक खूब दुमज (रामत पब्लिक स्कूल’ ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानाचार्य सुमन गुप्ता ने वार्षिक समारोह रिर्पोट पड़ी। और विधालय शैक्षणिक व सामाजिक की गतिविधियों के बारे में बताया। प्रधानाचार्या ने अपने छात्रों अभिभावकों तथा अध्यापकों और स्टाफ के सदस्यों को अधन्यवाद करके उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधान भाग सिंह ने 1100 रूपये की राशि आयोजकों को प्रदान की ।