ऊना /सुशील पंडित: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में एक संदेश यात्रा निकाली जिसमें सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया व स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये |
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इकाई अध्यक्ष इशांत रायज़ादा ने बताया कि हर वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को धूमधाम से मनाती है व विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थी परिषद द्वारा किया जाता है | स्वामी विवेकानंद जी भारत के ऐसे संतों में एक हैं जिन्होंने पूरे विश्व में भारत व भारतीयता का झंडा बुलंद करने का काम किया, जब भारत के गौरवशाली इतिहास को कुछ फर्ज़ी इतिहासकारों ,मुगलों व अंग्रेज़ों द्वारा दबाने का प्रयास कर भारत को सपेरों व गडरियों के देश की संज्ञा दी गयी ऐसे में उन्होंने भारत के गौरवशाली इतिहास का वर्णन समूचे विश्व के सामने रखा | शिकागो धर्म संसद में उन्होंने पूरे विश्व के सामने भारत व हिंदू धर्म का डंका बजाया |
वहीं इकाई मंत्री सूर्य शर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जयंती से लेकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती को युवा पखवाड़ा के रूप में मनाती है व इस दौरान विभिन्न तरह के रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई द्वारा विभिन्न तरह के रचनात्मक कार्यक्रम जैसे खेल प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर आदि लगाए जायेंगे |