अंबाला। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के हेलीकाप्टर की अंबाला में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीसी-एसपी सहित एंबुलेंस और दमकल मौके पर पहुंची। इस दौरान सीएम मनोहर लाल हेलीकाप्टर से बाहर नहीं आए।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल का हेलीकाप्टर अंबाला शहर के पुलिस लाइन में इमरजेंसी लैंड किया गया। मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर लैंड होने की खबर पर डीसी, एसपी सहित अन्य उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए है। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर में ही सवार रहे। बाहर खड़े अधिकारी प्रोटोकाल बनाने में जुटे थे। पुलिस लाइन एरिया के सभी इंट्री प्वाइंट पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दी दी गई।