ऊना/सुशील पंडित: पुलिस लाईन ऊना में माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री जयराम ठाकुर द्वारा पुलिस लाईन ऊना मे नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर श्री विरेन्द्र कंवर पंचायतीराज मंत्री हिमाचल प्रदेश, श्री सतपाल सत्ती, अध्यक्ष राज्य वित्तायोग हिमाचल प्रदेश, श्रीमती सुमेधा द्विवेदी, भा.पु.से पुलिस उपमहानिरीक्षक उत्तरी खंड धर्मशाला व अन्य पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
इस नवनिर्मित पुलिस प्रशासनिक भवन में 22 कमरे हैं तथा इस भवन के निर्माण में 3,82,38000 रुपये का खर्च आया है। इस भवन में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सभागार, राजपत्रित अधिकारियों के लिए अस्थायी कार्यालय,शस्त्रागार, वस्त्र भंडार, प्रक्रीण भंडार, लाईन अधिकारी कार्यालय, मोटरवाहन अधिकारी, ट्रेड्समैन वर्कशॉप स्थापित किये गये हैं।
इस भवन में समुचित स्तर पर वाहनों को खड़ा करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त उपरोक्त नवनिर्मित पुलिस प्रशासनिक भवन में महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मचारियों के लिए अलग अलग शौचालय की व्यवस्था करी गई है। इस नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का सभागार जिला पुलिस ऊना के लिए अपराध समीक्षा वैठकों व अन्य अन्तर्विभागीय समन्वय वैठकों के आयोजन के लिए उपयोगी होगा । उपरोक्त भवन पुलिस कर्मचारियों के मनोवल व कार्यदक्षता को वढाने में निश्चय ही सहायक सिद्ध होगा ।