![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
लोगों ने काबू करके जमकर की छित्तर परेड
फिरोजपुरः मोगा रोड पर गांव परियाना के पास ऑल्टो कार में सवार होकर आए लुटेरों ने एक मोटरसाइकिल चालक को रोककर उस पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के दौरान लुटेरों ने पीड़ित से मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया। जानकारी के मुताबिक मनदीप सिंह नाम का व्यक्ति अपने घर से काम पर जा रहा था। तभी गांव के पास कार सवार महिला सहित 3 लोग आए और उसकी मोटरसाइकिल के आगे कार लगाकर लूटपाट करने लगे, जब मनदीप ने विरोध किया तो कार सवार ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
Punjab News: बाइक चालक पर चाकू से कार सवार लुटेरों ने किया हमला, देखें वीडियोhttps://t.co/rFHaioUnWE#PriyankaChopra #AliaBhatt #DestroyVDay pic.twitter.com/y60YYKa7B8
— Encounter India (@Encounter_India) February 5, 2025
इस घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और लुटेरों ने उसका पर्स और मोबाइल छीन लिया और उसकी मोटरसाइकिल की चाबी भी निकाल ली लेकिन इसी बीच पीछे से एक और कार आ रही थी। जिन्होंने उनकी कार के पीछे अपनी कार लगाकर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच पीछे करते हुए कार चालक ने 2 लुटेरों को काबू कर लिया और उनकी जमकर छित्तर परेड की। बताया जा रहा है कि लुटेरों में महिला भी शामिल थी। वहीं घटना में घायल बाइक चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
दरअसल, पिछले कई दिनों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही थीं कि एक लुटेरा गिरोह महिलाओं को साथ लेकर इलाके में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा है, आज एक बार फिर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया और इस बार लुटेरों को लोगों ने काबू कर लिया। लोगों ने लुटेरों का पीछा करके उनकी जमकर पिटाई कर की। बताया जा रहा है कि घटना स्थल से महिला सहित 2 अन्य लुटेरे भागने में सफल रहे। वहीं घटना की सूचना मिलते पुलिस मौक पर पहुंच गई और दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।