
2 दिन पहले 3 गाड़ियों के चोरी हुए थे टायर
मोहालीः जिले में आने दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला सेक्टर 70 से सामने आया है। जहां चोर दुकान के बाहर आटे की थैलियां लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार जुगाड़ू रेहड़ी में आए चोर लोहे की पेटी में आटे की 40 थैलियां ले गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि जुगाड़ू रेहड़ी में आए चोर दुकान के बाहर से आटे की थैलियां लोड कर रहे है।
बता दें कि एक माह पहले इसी दुकान से एक सक्रिय चोर ने 6 बोरी आटा लेकर फरार हो गए थे। उस दौरान घटना की सूचना पीड़ित से पुलिस को दे दी थी। पुलिस ने उस दौरान एक्टिवा का नंबर भी नोट कर लिया था। पीड़ित ने कहा कि उस समय भी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस घटना को लेकर दुकानदारों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। दरअसल, 2 दिन पहले सेक्टर 70 से चोर 3 गाड़ियों के 4 टायर लेकर फरार हो गए थे।