
मोहाली: एएनटीएफ की टीम ने दो नशा तस्करो को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमृतपाल वासी लुधियाना, रुताश सिंह उर्फ़ ताशा वासी जोधा के रूप मे हुई है। इस मामले मे जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने दोनों को लांडरा फाटक के नजदीक स्विफ्ट कार के साथ उक्त ड्रग तस्करों को काबू किया है।
पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपियों से 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह यह खेप लुधियाना से लेकर आए थे। जिसे चंडीगढ़ और मोहाली मे सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है। इसी तरह टीम ने एक अन्य मामले में एक नाइजीरियाई महिला को भी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी छानबीन पुलिस कर रही है।