
सीवानः परीक्षा देने जा रही छात्राओं से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार गुठनी से सभी लोग वीएम इंटर कॉलेज जा रहे थे। इस बीच मैरवा की तरफ से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी। हादसे में कुल 10 छात्राएं घायल हो गई। घटना गुठनी चौराहे के पास की है। घायल छात्राओं को पहले गुठनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टर नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। एम्बुलेंस से सभी छात्राओं को सीवान पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायल छात्राओं में सोनाली कुमारी (पिता महंथ प्रजापति), मीतू कुमारी (पिता मुसाफिर राम), मौसम कुमारी यादव (पिता रामाधार यादव), रागिनी कुमारी (पिता हरिकृष्ण भगत) और अनु कुमारी (पिता जितेंद्र राम) सहित अन्य छात्राएं शामिल है। गुठनी थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह के अनुसार, सभी छात्राओं को मामूली चोट लगी है और उनकी स्थिति ठीक है। पुलिस फिलहाल ट्रक चालक को खोज रही है।