
पंचकूला: सेक्टर 1 ओल्ड पंचकूला लाइट प्वाइंट पर सड़क हादसे में बाइक सवार 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक व्यक्ति सेक्टर 6 से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। इस दौरान पंजाब ट्रक नंबर PB65 AK 6095 ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे मे बाइक सवार इकरार अहमद की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर सेक्टर 1 के चौकी इंचार्ज राम मेहर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक और बाइक को कब्जे में लिया। पुलिस ने व को सेक्टर 6 के अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जाएगी। मृतक इकरार अहमद फ्रेंड्स एंक्लेव मोर ठीकरी मोहाली पंजाब का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि मृतक के चार बच्चे हैं और मृतक सेक्टर 6 में एक प्राइवेट ड्राइवर था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।