पीड़िता ने दर्ज करवाए धारा 164 के तहत ब्यान
जालंधर (ens): ट्रैवल एजैंट आर एस ग्लोबल के संचालक सुखचैन सिंह राही को कल कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया था । आज रिमांड दौरान पुलिस के हाथ इस मामले संबधी कई सुराग लगे हैं। थाना नई बारादरी की पुलिस ने इस मामले में होटल प्राईम रंगीलिया के उस कमरे में भी दबिश दी।
जहां पीड़ित लड़की के साथ रेप किया गया था। पुलिस ने इस केस को मजबूत करने के लिए होटल की सीसीटीवी फुटेज सहित राही की फोर्चूनर कार को भी जब्त किया है। उधर आज पीड़िता के कोर्ट में धारा 164 के तहत ब्यान कलमबद्ध कर लिए गए हैं।
मिली जानकारी अनुसार इस हाईप्रोफाईल मामले में शहर के कई अन्य ट्रैवल एजैंट भी एक्टिव हो चुके हैं और पीड़िता पर राजीनामें का दबाव बना रहे हैं सूत्रों ने यहां तक बताया कि लड़की को विदेश में सैटल करने के लिए भी आफर दिए जा रहे हैं मगर इस दबाव के बीच पीड़ित लड़की ने धारा 164 के तहत ब्यान दर्ज करवा कर यह साबित कर दिया कि वह किसी लालच में नहीं आएगी तथा हर हाल में इसांफ के लिए लड़ेगी।
यह है पूरा मामला
गढ़ा रोड पर स्थित किंगडम कंस्लटैंसी पर काम करने वाली एक लड़की ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रैवल एजैंट सुखचैन सिंह राही की वीडियो देखी और उसके रंजीत नगर स्थित आर.एस. ग्लोबल पर पहुंच गई जहां स्टाफ ने उसे संचालक सुखचैन सिंह राही के साथ मुलाकात करवाई। सुखचैन सिंह राही ने कथित अपनी गंदी नीयत के चलते अपनी ही क्लाईंट लड़की को पर्सनल मैसेज भेज होटल प्राईम रंगीलिया में सेमीनार का बहाना बना कर बुलाया जहां कोई सेमीनार नहीं था और लड़की को कमरे में बुला कर उसे नशीली कोल्ड्रिंक पिलाई और उससे ब्लातकार किया।
होश में आने के बाद लड़की ने सुसाईड करने की कोशिश की मगर गनीमत उसे सही समय पर अस्पताल पहुंचाया गया जहां ठीक होने के बाद उसके आरोपी सुखचैन सिंह राही के खिलाफ थाना नई बारादरी में अपने ब्यान कलमबद्द करवाए। ( जैसा पीड़ित लड़की ने पुलिस को अपने ब्यान दिए )