लुधियानाः बस अड्डे के पास टिकट को लेकर प्राइवेट बस चालकों में विवाद होने की सूचना प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार इस विवाद के दौरान वहां पर मौजूद व्यक्ति घबरा गया और सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान हंस निवासी यूपी के गांव गिलवाडा के रूप में हुई है और वह लुधियाना में रेहड़ी लगाने का काम करता था। वहीं परिजनों ने बस चालकों पर गंभीर आरोप लगाए है। परिजनों का आरोप है कि मृतक यूपी जाने के लिए जेब में डालकर ले गया था, लेकिन उससे व्यक्तियों ने लूट लिए।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। रेहड़ी चालकों के प्रधान नानक चंद बनाया कि बस स्टैंड के पास कुछ ऑटो चालक उसे इधर-उधर बस की टिकट के लिए भगाते रहे। इस दौरान भागकर टिकट लेने की होड़ में व्यक्ति की मौत हो गई। प्रधान ने बताया कि जेब से 2100 रुपए तो अधिकारियों ने उन्हें लौटा दिए। प्रधान ने आरोप लगाए है कि जांच में सामने आया है कि प्राइवेट बस कंपनी के सनी और अन्य व्यक्ति वहां पर यूपी बिहार के लोगों को पकड़कर उनसे मारपीट करते है और धक्केशाही करते है।
प्रधान ने कहा कि अगर इस मामले में उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह मरण व्रत पर बैठेंगे। वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि अटैक आने से व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मौके पर एएसआई राजेश पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिर भी वह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएंगी।