लुधियानाः पंजाब में ग्राम पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। ऐसे में एनओसी न मिलने से मामला गर्माता जा रहा है। ग्राम पंचायतों के लिए 15 अक्टूबर को मतदान होगा। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है और 4 अक्टूबर को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है। ऐसे में लुधियाना के बीडीपीओ दफ्तर में एक हंगामे का वीडियो सामने आया है।
लोगों का आरोप है कि बीडीपीओ दफ्तर लुधियाना में अधिकारियों की ओर से उन्हें एनओसी जारी नहीं की जा रही है। अधिकारी अपने ही चाहवानों को एनओसी जारी कर रहे है। वहीं संगोवाल गांव से गुरचरन सिंह ने बताया कि वह सुबह फार्म जमा करवाने बीडीपीओ दफ्तर पहुंचे थे। लेकिन उन्हें फार्म जमा नहीं किए गए। आरोप लगाया कि उनके गांव से भी युवक फार्म जमा करवाने पहुंचे थे। जिनके फार्म अधिकारियों से फाड़ दिए गए है।
वहीं एक अन्य युवक का कहना है कि सुबह से लाइनों में लगकर परेशान हो रहे है, लेकिन उनके फार्म नहीं लिए गए न ही उन्हें एनओसी जारी की गई है। उनका कहना है कि नामांकन को लेकर एक दिन ही बचा है, लेकिन एनओसी जारी न होने से उनके कागजात पूरे नहीं हो पा रहे है। प्रशासन पर सवाल उठाते लोगों ने कहा कि जल्द ही उन्हें एनओसी जारी की जाए, ताकि वह फार्म जमा करवा सके।