Bollywood News: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस जब भी आता है जबरदस्त टीआरपी और नई थीम के साथ आता है। अब बिग बॉस सीजन 18 का बिगुल बजने वाला है। शो की तैयारियां हो चुकी हैं। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही शो होस्ट करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस शो का आगाज 6 अक्टूबर से होगा। जैसे-जैसे शो की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट के नामों का खुलासा होना शुरू हो रहा है।
बीते दिन निया शर्मा को बिग बॉस का पहला कंफर्म कंटेस्टेंट बताया गया। निया के शो में आने से उनके फैन्स तो बेहद खुश हैं। वहीं बता दें कि अब दूसरे कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम भी रिवील हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक निया शर्मा के बाद अब टीवी की एक्ट्रेस एलिस कौशक शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। 29 अक्टूबर 1997 में जन्मी एक्ट्रेस ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ (2015) में नजर आ चुकी हैं। इसके बाद वह ‘कहां हम कहां तुम’ और पॉपुलर टीवी शो ‘पांड्या स्टोर’ का हिस्सा रह चुकी हैं।