फिरोजपुरः गांव घिनी वाला मरलिया में 8 साल की नाबालिग को करंट लगने का मामला सामने आया है। परिवार के मुताबिक नाबालिग की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
परिवार ने बताया कि उनकी बच्ची खेल रही थी। इस दौरान गन्नो के वार्ड में कंडीली तार लगी हुई थी। जब बच्ची उसके पास गई तो बच्ची को करंट लग गया। जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं परिवार ने इंसाफ की मांग की है। आरोप है कि जानबूझकर तार में करंट छोड़ा गया था। जिसके चलते उनकी बच्ची को करंट लगा है।