पठानकोटः रेलवे पुलिस द्वारा लगातार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए समय-समय पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत जीआरपी पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक शख्स को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 देसी कटे, 6 कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी किशन लाल दिल्ली का रहने वाला है।
रेलवे पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं माले की जानकारी देते हुए रेलवे के थाना प्रभारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान उन्होंने एक शख्स को आते देखा और उसे जब रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। जिसके चलते रेलवे पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे काबू किया। आरोपी के बैग की तालाशी के दौरान उनकी टीम को बैग में से 2 देसी कट्टे व 6 कारतूस बरामद किए गए।
उन्होंने कहा कि किसी ने इसे पैसे का लालच देकर एक कोरियर की तरह इस्तेमाल किया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इसने पहले भी इस तरह की कोई सप्लाई की है या नहीं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने हथियारों को जम्मू में किसी को देने थे। हालांकि इस मामले की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है।