मोगाः पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने 546 ग्राम हेरोइन सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव नूरपुर हकीमा के बस स्टैंड के पास आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी डी लवदीप सिंह ने कहा के एसएसपी मोगा अजय गांधी के निर्देशों तहत नशे को खत्म करने के लिए नशा तस्करों पे शिकंजा कसा जा रहा है। उसी कड़ी के तहत गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गांव नूरपुर हाकिमा के बस स्टैंड पर जश्नप्रीत सिंह निवासी अमृतसर और जसपाल सिंह निवासी तरन तारन की तलाशी ली गई। तालाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 546 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
उनकी टीम ने दोनों को गिरफ्तार करके थाना धर्मकोट में दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है। आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट से दोनों का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों से नशे की खेप को लेकर पूछताछ की जाएंगी। वहीं जांच के दौरान पता चला है कि जसप्रीत पर पहले से 2 मामले दर्ज है जबकि जसपाल सिंह पर एक मामला दर्ज है।