
मोगाः पुलिस ने एक कार स्नैचिंग की वारदात को ट्रेस किया है। जिसमें पुलिस ने चोरी की कार और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार गत दिन पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह कार पर जा रहे थे। इस दौरान एक आरोपी सड़क पर एक्टिवा पर गिरा पड़ा था।
जब वह उन्हें उठाने गए तो आरोपी उनकी कार लेकर फरार हो गया। जानकारी देते थाना धर्मकोट प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद हमने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर कुछी घंटों में मामले के ट्रेस कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से कार बरामद कर ली है। आगे की जांच की जा रही है।