
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव ठाकरां में एक महिला ने उसके पति से मारपीट करने के आरोप एक व्यक्ति पर लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में पुनम पत्नी पलविन्दर सिंह निवासी ठाकरां तहसील हरोली जिला ऊना ने आरोप लगाया कि 3 फरवरी 25 की रात को आरोपित इसके घर पर आए और इसके पति के वारे में पूछने लगे, इसका पति घर पर न था तो वह चले गए। उसके बाद ठाकरां रेन शैल्टर के पास जाकर इसके पति का रास्त रोक कर मारपीट की, जोकि उस समय घर को आ रहा था। इस मारपीट में घायल इसका पति क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचाराधीन है।
वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने गन्नी निवासी ठाकरां तहसील हरोली जिला ऊना व अन्य के विरुद्ध वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।