
मोगाः जिले के कस्बा कोटईसे- खां से कुछ दिन पहले नशे में धुत एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जो चौक पर नशे की हालत में लोगों को घिरती हुई मिली थी। वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए मोगा पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी थी, मगर अब नशा विरोधी कमेटी के अध्यक्ष सुखदीप भम द्वारा प्रशासन पर लड़की की इस हालात के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई न करने और जिन्होंने उसे नशे का आदि करके वेश्यवर्ति में धकेला उन्हें न पकड़ने के आरोप लगाए हैं। इसी को लेकर नशा विरोधी मुहिम के सदस्य एसएसपी मोगा को पूरे मामले की जानकारी तथा ज्ञापन देने पहुंचे।
किसी कारणवश एसएसपी मोगा वहां मौजूद नहीं थे। फिलहाल उन्होंने सोमवार को दोबारा एसएसपी को मिलने और उन्हें ज्ञापन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि लड़की को तो पुलिस द्वारा नशा छुड़ाओ केंद्र में किसी गुप्त स्थान पर भेज दिया है लेकिन लड़की के बयान के मुताबिक न तो उस औरत पर कार्रवाई की जो उसे वेश्यावृत्ति और नशे की दलदल में धकेलने की जिम्मेदार है और न ही केमिस्ट की दुकान पर कार्रवाई की जहां पर प्रतिबंध दवाइयां बड़ी ही आसानी से किसी को भी मिल जाती हैं।
ड्रग विभाग पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कई दुकानें ऐसी हैं जिन पर पिछले दिनों ड्रग विभाग द्वारा कार्रवाई करने के बाद भी वह किसी भी फार्मासिस्ट की गैर मौजूदगी में धड़ल्ले से कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा उन जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई न की गई जो नौजवानों को नशे में धकेल रहे हैं तो वह एसएसपी कार्यालय आगे धरना देने को मजबूर हो जाएंगे।