![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
राजा का आया बयान- कहा बाहर आकर करूंगा बड़े खुलासे
लुधियानाः केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के साथी राजीव राजा को कारोबारी से फिरौती मांगने के आरोप में आज पुलिस कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने राजा को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। दरअसल, पुलिस को राजा का 2 दिन पुलिस रिमांड मिला था। आज रिमांड समाप्त होने के बाद राजा को अदालत में पेश किया था। वहीं राजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह जल्द जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आएंगे और जेल से बाहर आकर वह इस मुद्दे पर बड़े खुलासे करेंगे।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने राजीव राजा के फोन से कई नंबरों को शक के दायरे में रखकर उनकी जांच शुरू कर दी गई है। कई संदिग्ध नंबरों की सूची पुलिस ने बनाई है। उनकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाई है। इस केस में कई लोग पुलिस रडार पर है। पुलिस राजा के पिछले करीब 6 महीने से अधिक का डेटा इकट्ठा कर रही है।
बता दें कि मॉल एन्क्लेव निवासी 37 वर्षीय कारोबारी पीड़ित रवीश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से लगातार वॉट्सऐप पर कॉल और मैसेज आ रहे थे। अज्ञात कॉलर ने 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी और धमकी दी कि ऐसा न करने पर जान से मारने सहित गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। रवीश गुप्ता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(4) (जबरन वसूली) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की है।