
लुधियानाः जिले के आत्म पार्क पुल के नीचे एक चलती पिकअप गाड़ी (छोटा हाथी) को अचानक आग लग गई। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों में दहशत का माहौल पाया गया। वहीं के इंजन से आग की लपटें देखकर ड्राइवर ने छलाग लगाकर जान बचाई। जिसके बाद लोगों की मदद से पहले आग पर काबू पाने की ड्राइवर द्वारा कोशिश की गई। लेकिन आग ज्यादा लगी होने के चलते पिकअप गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आग की लपटें और ड्राइवर के जोर-जोर से रोने की आवाज से राहगीर इक्ट्ठे हो गए।
लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन आग की चपेट में आने से गाड़ी जलकर खाक हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बस स्टैंड की तरफ से सामान अनलोड करके धुरी लाइन अपने घर जा रहा था। दूसरी ओर घटना की जानकारी देते हुए एएसआई कर्मजीत सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण पिकअप गाड़ी जलकर राख हो गई। हालांकि इस घटना में ड्राइवर का बचाव रहा।