
मोगाः पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, पिछले कुछ समय से वाहनों की ओवर स्पीड के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे है। इन हादसों में कई लोगों की मौत होने की घटनाएं सामने आ रही है। पुलिस द्वारा इन कीमती जानों को बचाने के लिए पंजाब में ओवर स्पीड पर चल रहे वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसके चलते आज पुलिस ने ओवर स्पीड वाहनों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए स्पीड कैमरे चैक करके 30 वाहनों के चालान काटे है।
वहीं अगर मोगा की बात की जाए तो मोगा के लोहारा चौक पर भी कई हादसे होने की घटनाएं सामने आ चुकी है। क्योंकि इस एरिया में ज्यादातर वाहन ओवर स्पीड से चलते है। जिसके चलते आज पुलिस ने इस एरिया में नाकेबंदी करके ओवर स्पीड वाहनों की चेकिंग की। इसी दौरान ओवरस्पीड से चल रही गाड़ियों के लिए पुलिस द्वारा कैमरे लगाए गए थे। जिसके चलते पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने के मामले में गाड़ियों के चालान काटे।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी जोरा सिंह ने बताया कि लगातार ओवरस्पीड के कारण इस एरिया में काफी हादसे हो चुके है। जिसके चलते हमने यहां पर आज कैमरे लगाकर ओवर स्पीड वाहनों की चेकिंग की। डीएसपी ने कहाकि आज चैकिंग के दौरान अभी तक 30 गाड़ियों के चलान काटे गए है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम के द्वारा सड़क हादसों को रोकने के लिए और ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करने को लेकर इसी तरह कार्रवाई की जाएगी।