
बठिंडाः जिले में लूटपाट और चोरी की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना कैनाल के प्रभारी ने बताया कि रेलवे लाइन गोपाल के नजदीक 6 फरवरी को अजय नामक व्यक्ति खाना खाने के लिए दोपहर को घर जा रहा था, इस दौरान 4 लुटेरों ने उसे घेरकर 2 फोन और नगदी छीन ली और फरार हो गए। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों को उनकी टीम ने गोपाल नगर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गौरव और राज कुमार के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने कहा कि अन्य 2 आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और आरोपियों से सामान भी बरामद कर लिया जाएगा। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों ने पहली बार घटना को अंजाम दिया था और आरोपी लेबर का काम करते है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।