लुधियानाः नगर निगम और नगर पंचायत को लेकर वोटिंग जारी है। पंजाब में कई जगहों से लड़ाई-झगड़े के मामले सामने आ रहे है। वहीं लुधियाना के मुल्लापुर में नगर पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस और अकाली दल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली। घटना स्थल पर पुलिस ने ने पहुंचकर मामले को शांत करवाया और कुछ देर के लिए वोटिंग बंद कर दी।
मामला शांत होने के बाद पुलिस ने तुरंत चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी। इसी बीच मौके पर पहुंचे डीएसपी वीरेंद्र खोसा ने बताया कि दो पक्षों में तकरार हुई थी, लेकिन कोई मारपीट नहीं हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला सुलझाया और चुनाव प्रक्रिया को दोबारा से शांतिपूर्ण ढंग से शुरू करवा दिया गया है। घटना स्थल की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें पुलिस अधिकारी ने कार्यकर्ताओं को कह रहे है कि बूथ के पास कोई बाहर का व्यक्ति ना आए। इस दौरान व्यक्ति कह रहा हैकि हम यहां से जा रहे है, लेकिन बूथ के अंदर तजिंदर भी बाहरी व्यक्ति है और उसे भी बाहर निकाला जाए।