लुधियानाः जगराओं के सरकारी अस्पताल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जहां सुबह 9 बजे तक एसएमओ सहित 1-2 दो डॉक्टरों को छोड़कर सभी डॉक्टर अस्पताल में गैर हाजिर पाए गए। आज सुबह 9:30 जहां डॉक्टर गैर हाजिर रहे, वहीं लैब, लैबोट्ररी, ओपीडी और दवाई के कमरों कक्षों पर ताले लगे हुए थे। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएमओ ने बताया कि अस्पताल में आने का समय सुबह 9 बजे का रखा हुआ है।
उन्होंने कहा कि वह कई बार डॉक्टरों को समय पर आने के लिए कह चुके है। इस दौरान समय पर आने के लिए पत्र भी जारी किए जा चुके है, लेकिन कुछ कर्मियों के सिर पर जूं तक नहीं सिरकती। इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को भी चिट्ठी लिख चुके है। उन्होंने कहाकि आज एक बार फिर से मीडिया के जरिए मामला उनके ध्यान में आया है। एसएमओ ने कहा कि माना कि ओपीडी के डॉक्टरों के समय पर ना आने की वह गलती मानते है। इस दौरान जब मीडिया कर्मी ने कहा कि सूत्रों के अनुसार कुछ डॉक्टर ड्यूटी पर 11 बजे अस्पताल में आते है।
वहीं डॉक्टर से जब छुट्टी का समय पूछा तो एसएमओ ने 3 बजे का समय बताया। मीडिया कर्मी ने जब पूछा कि लैब सहित कई कमरे 3 बजे से पहले ही बंद हो जाते है तो एसएमओ ने कहा कि यह भी मामला अब उनके ध्यान में आया है, वह इस बात का भी ध्यान रखेंगे। हैरानी की बात यह है कि एसएमओ को ही जानकारी नहीं है कि डॉक्टर कितने बजे अस्पताल में आ रहे है और कितने बजे ड्यूटी खत्म करके जा रहे है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि लेट लतीफी वाले डॉक्टरों पर प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।