सिविल सर्जन ने दिया दिशा-निर्देश, कहा- वायरस से घबराने की जरूरत नहीं
लुधियाना। कोरोना वायरस खत्म होने के कुछ साल बाद एक और नया वायरस सामने आया है। यह बीमारी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के रूप में पहचानी जा रही है, जो अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। चीन में शुरू हुए इस वायरस को लेकर सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क हो गए हैं। राज्यों के स्वास्थ्य विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ताकि इस वायरस से निपटने के पूरे इंतजाम किए जा सकें।
लुधियाना के सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप महेंद्रा ने बताया कि लुधियाना में फिलहाल इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। फिर भी उन्होंने बताया कि प्रशासन ने सभी जरूरी प्रबंध कर लिए हैं ताकि लोगों को कोरोना जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
HMPV के लक्षण क्या हैं?
- तेज बुखार
- धुंधला दिखाई देना
- गले में खराश
- शरीर में दर्द
अगर किसी व्यक्ति को ये लक्षण महसूस हों, तो घबराने की जरूरत नहीं है। सरकारी अस्पतालों में इस बीमारी के इलाज के पूरे इंतजाम किए गए हैं। अगर जरूरत पड़े तो मरीजों को भर्ती करने के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
वायरस से बचने के उपाय
- भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
- संक्रमण से बचने के लिए बार-बार हाथ धोएं।
- अपने आसपास की जगह को साफ-सुथरा रखें।
- अगर सर्दी-जुकाम हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- सर्दी-खांसी होने पर मास्क जरूर पहनें ताकि संक्रमण न फैले।
घबराने की जरूरत नहीं
डॉ. महेंद्रा ने कहा कि यह एक नया वायरस है, लेकिन अगर सावधानी बरती जाए तो इससे बचाव संभव है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।